राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। बीएसएफ जवान को ब्रेन ट्यूमर की शिकायत होने से अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह कोलकाता के डेफोडिल अस्पताल में भर्ती थे।बीएसएफ जवान शव को ताबूत में बंद कर पैतृक गांव नगर पंचायत स्थित पोझी गांव तक लाया गया।जंहा सरकारी अस्पताल के समीप कब्रिस्तान में जवानों ने सलामी दी। इसके बाद बेटे ने मिट्टी देकर अंतिम संस्कार किया। नगर पंचायत परसा बाजार स्थित पोझी गांव निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद अब्बास बीएसएफ में जवान थे और कोलकाता में तैनात थे।वर्ष 2021 में कोलकाता में ड्यूटी के दौरान ब्रेन ट्यूमर के शिकार हो गए थे।उस समय इलाज हुआ तो राहत मिल गई।फिर तीन माह बाद इनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो सेना की तरफ से कोलकाता स्थित डेफोडिल अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहां पर शनिवार शाम सात बजे अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।जवानों ने शव को कोलकाता में ही ताबूत में बंद कर परसा पहुंचे।रविवार सन्ध्या आठ बजे गांव में स्वजन व ग्रामीणों ने अंतिम विदाई दी।इसके बाद परसा स्थित सरकारी अस्पताल के समीप कब्रिस्तान में जवानों ने गार्ड आफ ऑनर दिया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि