राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फारुख अली ने कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य है। उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास में माता-पिता के साथ ही समाज कामी महत्वपूर्ण योगदान है। कुलपति रविवार को मदर केयर स्कूल गुदरी द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थें। उन्होंने स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की खुले दिल से प्रशंसा की। समारोह में सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह, सोलंकी बीएड कॉलेज के डायरेक्टर रामाकांत सिंह सोलंकी, डा.सुरेश सिंह, अंग्रेजी के प्राध्यापक प्रो. यूएस ओझा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। आगत अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण स्कूल की निर्देशिका डा.रेणु तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद कुमार सिंह ने किया। छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम से अतिथियों के साथ ही अपने बच्चों का कार्यक्रम देखने पहुंचे अभिभावक भी पूरा समय अपनी कुर्सी पर जमे रहे। आओ बच्चे तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, नानी तेरी मोरनी को, वंदे मातरम समेत देशभक्ति गीतों पर बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने हर किसी को बच्चा बनने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि