राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

18.08.2022, दिन गुरूवार, आज का दैनिक राशिफल, राष्ट्रनायक न्यूज के साथ

राशिफल

राशिफल

🚩 दैनिक राशिफल 🚩
आज तारीख है 18 अगस्त 2022 दिन गुरुवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए. हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

यात्रा मनोरंजक रहेगी. आय में अधिक व्यय से मनोबल कमजोर पड़ सकता है. शत्रु परास्त होंगे. बेरोजगारी दूर होगी. व्यापार में कर्मचारियों पर अधिक विश्वास न करें.आज के दिन अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे और किसी के साथ लड़ाई-झगड़े में पड़ने से बचे अन्यथा स्थिति गंभीर रूप ले सकती हैं जिसके परिणाम अच्छे नही होंगे.

लकी नंबर- 3

लकी कलर- गुलाबी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
यात्रा, नौकरी व निवेश लाभदायक रहेंगे। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता बनी रहेगी. संतान की शिक्षा संबंधी समस्या रह सकती है. नौकरी में परिश्रम अधिक करना पड़ेगा लेकिन उसके अनुसार परिणाम नही मिलेगा जिससे निराशा हाथ लगेगी. घर में संतुलन स्थापित रहेगा.

लकी नंबर- 1

लकी कलर- भूरा
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा.चिंता रहेगी. प्रमाद न करें. परेशानियों का मुकाबला करके भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे. शिक्षा व ज्ञान में वृद्धि होगी. कोई काम जो इतने दिनों से अटका हुआ पड़ा हैं या हो नही पा रहा हैं उसका आज के दिन हल मिल जाएगा या वह समाप्त हो जाएगा. मन शांत रहेगा.

लकी नंबर- 8

लकी कलर- ग्रे

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
नए संबंध लाभदायी सिद्ध होंगे. व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता का विशेष योग है. व्यापारिक निर्णय जल्दबाजी में न लें. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें.नौकरी में बदलाव का मन बनेगा और आप इसके लिए तैयारी भी शुरू कर सकते है. घर में सभी आपको लेकर आशान्वित रहेंगे.

लकी नंबर- 3

लकी कलर- महरून
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
राजकीय बाधा दूर होगी.पूजा-पाठ में मन लगेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. निवेश शुभ रहेगा. प्रसन्नता रहेगी. अपनी वस्तुएं संभालकर रखें. जीवनसाथी से मतभेद.किसी बात से निराश होना पड़ सकता है और आपके विरोधी आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे. धैर्य से काम लेंगे तो स्थिति संभल जाएगी.

लकी नंबर- 7

लकी कलर- आसमानी
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
प्रसन्नता रहेगी. उत्तम मनोबल आपकी सभी समस्याओं को हल कर देगा. प्रतिष्ठित जनों से मेलजोल बढ़ेगा. व्यापार में नए प्रस्ताव मिलेंगे. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी.धन प्राप्ति के योग है. बीकॉम की पढ़ाई कर रहे छात्रों को आज काम का बोझ ज्यादा रहेगा. किसी का मार्गदर्शन मिल सकता हैं जो आगे चलकर बहुत काम आएगा.

लकी नंबर- 2

लकी कलर- संतरी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
डूबी हुई रकम प्राप्त होगी. व्यवसाय ठीक चलेगा.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. प्रसन्नता रहेगी. सार्वजनिक कार्यों में समय व्यतीत होगा.संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.राहु की दृष्टि आज आपके लिए दोपहर के बाद अच्छी नहीं हैं परिवार में कोई ना कोई परेशानी आती रहेगी. ऐसे में आपका ध्यान भी एक जगह नहीं टिकेगा.

लकी नंबर- 2

लकी कलर- हरा

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वस्तुएं संभालकर रखें,. आपकी मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति आपके जीवन में आनंद का संचार करेगी. स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी. व्यापार अच्छा चलेगा. फालतू खर्च होगा.कार्यक्षेत्र में सुधार होगा और आपके अनुसार परिवर्तन देखने को मिलेगा. मन शांत रहेगा और शाम के समय दोस्तों के साथ पार्टी करने का प्लान भी कर सकते है

लकी नंबर- 6

लकी कलर- श्वेत

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे.अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. जोखिम न उठाएं.प्रसन्नता रहेगी.धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी.रिश्तेदारों से संबंध मजबूत होंगे और किसी मामले में उनकी सहायता आपके बहुत काम आएगी. पुराने किसी मामले को लेकर विवाद चल रहा है तो वह भी सुलझ जाएगा.

लकी नंबर- 9

लकी कलर- स्लेटी
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी.उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. स्वाभिमान बना रहेगा. नौकरी में मनचाही पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे. स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें. रुकादिन की शुरुआत में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन आप डरेंगे नही. शाम होते-होते पुनः सब कुछ सामान्य हो जाएगा.

लकी नंबर- 7

लकी कलर- केसरी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मेहनत सफल रहेगी. कार्य की प्रशंसा होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. दौड़धूप अधिक रहेगी.बुरी खबर मिल सकती है.वाणी पर नियंत्रण रखें. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं.पारिवारिक जीवन में तालमेल बना रहेगा लेकिन आपका स्वास्थ्य असामान्य रह सकता है. शरीर ढीला रहेगा और आपका कोई काम करने का मन नही करेगा.

लकी नंबर- 5

लकी कलर- नीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
राजकीय सहयोग मिलेगा एवं इस क्षेत्र के व्यक्तियों से संबंध बढ़ेंगे.वाणी पर संयम रखें. ऐश्वर्य के साधन मिलेंगे. विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.आज का दिन कुछ उतार-चढ़ाव वाला रह सकता हैं. कुछ अच्छी चीज़े होंगी तो कुछ बुरी बातो से भी दो-चार होना पड़ सकता हैं, इसलिये सतर्क रहे.

लकी नंबर- 6

लकी कलर- पीला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺
संजीत कुमार मिश्रा, ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847