- एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के चैनपुर-गलीमापुर नहर के रास्ते जा रहे बाइक सवार शराब तस्कर का पीछा कर रहे चौकीदार को मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में घायल चौकीदार चैनपुर गांव निवासी रामप्रवेश राय ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि सूचना मिली की शराब तस्कर संतोष सिंह अपनी बाइक से शराब लेकर जा रहा है। जिसका पीछा कर उसे पकड़ लिया तबतक शराब के नशे में चूर गलीमापुर गांव निवासी गिनी लाल राय ने मारपीट करना शुरू कर दिया और शराब व्यवसाई को भगा दिया। विरोध करने पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस मामले में शराब तस्कर संतोष सिंह और नशेड़ी गिनी लाल राय पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए गिनी लाल राय को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया है। वहीं शराब तस्कर संतोष सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन