संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के कोल्लूआ निवासी व शिक्षक दंपति अशोक कुमार एवं इंदु देवी की पुत्री अनुपमा कुमारी का चयन भारत सरकार के कोयला मंत्रालय में ऊर्जा विश्लेषक के पद पर होने से परिवार सहित आसपड़ोस में खुशी का माहौल व्याप्त है। मालूम हो कि अनुपमा को पटना विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान मिलने पर विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह के दौरान वर्ष 2020 में राज्यपाल फागु चौहान द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया था। अनुपमा पटना विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र स्नातक (प्रतिष्ठा) की डिग्री प्राप्त की है। जबकि बीएचयू से ऊर्जा अर्थशास्त्र में पीजी की डिग्री हाशिल कर गैस ऑथिरिटी ऑफ इंडिया (गेल) में शोध विश्लेषक के पद पर कार्यरत थी। इस बीच कोयला मंत्रालय में ऊर्जा विश्लेषक के पद पर चयन हुआ है। अनुपमा ने राष्ट्रनायक न्यूज के साथ बातचीत में बताया की उसकी सफलता में गुरुजनों एवं माता- पिता के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला है। इधर शिक्षविद सच्चिदानंद शर्मा,सुरेन्द्र राय,प्रदीप कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों ने पुत्री की सफलता पर शिक्षक दंपति को शुभकामना एवं बधाई दिया है।
फ़ोटो (अनुपमा का फोटो)।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन