संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सरेया पंचायत के वार्ड संख्या 09 मुस्लिमपुर में बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सामाजिक अंकेक्षण किया गया।इस दौरान कृषि समन्वयक अब्दुल क्यूम एवं किसान सलाहकार चंदन कुमार ने योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन पर आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार ने बताया कि जांच के दौरान एक ही परिवार में पति-पत्नी एवं पिता- पुत्र दोनों व्यक्ति द्वारा योजना का लाभ लिए जाने की स्थिति में एक व्यक्ति को योजना के लाभ से निरस्त किया जाएगा।ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। वही 23 वर्ष से कम उम्र के ऐसे लोग जो योजना से लाभान्वित हो रहे है। उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है। योजना के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई।
फोटो(योजना की जानकारी लेते कृषि कर्मी)।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन