राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। तरैया-पानापुर नहर मार्ग पर कुली गांव के नजदीक मंगलवार की शाम 4 अपराधियों ने पटना मेवाड़ टाइल्स के कर्मचारी से हथियार के बल पर रे डमी मोबाइल,13 हजार रुपये नकद लूट लिया। पानापुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी 36 वर्षीय आशुतोष कुमार सिंह ने कहा है कि मैं पटना से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान पानापुर थाना क्षेत्र के पानापुर नहर पर दो बाइक पर 4 सवार लड़कों ने हथियार के बल पर घेर लिया। अपराधियों ने रे डमी मोबाइल, तेरह हजार नकद, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैग में रखा पर्सनल डायरी छिन लिया। घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। गौरतलब है कि पानापुर नहर पर एक महीने के भीतर लूट की यह दूसरी घटना है। लगभग एक महीने पहले अपराधियों ने मढ़ौरा के एक व्यक्ति का अपराधियों ने मोबाइल और पैसा पानापुर नहर पर लूट लिया था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी