राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव में मंगलवार की रात राम पर्सन सिंह के पॉल्ट्री फार्म से करीब 70 हजार रुपये मूल्य के मुर्गे की चोरी कर ली गई। संचालक राम पर्सन सिंह ने बताया कि देर शाम को मुर्गों को दाना-पानी देने के बाद पॉल्ट्री फार्म में ताला बंद कर बगल में बने अपने घर चले गए थे। रात में खाना-पीना कर परिवार के लोग अपने कमरे में सोने चले गए थे। बुधवार की अहले सुबह जब वह फार्म पर पहुंचे तो चकित रह गए। उन्होंने देखा कि खिड़की उखड़ी हुई है और अंदर से करीब 2 किलोग्राम वजन के लगभग 250 पीस मुर्गे गायब हैं। खिड़की के पास गाड़ी के चक्के के निशान पाए गए हैं। जिससे लगता है कि मुर्गे की चोरी करने के बाद चोर किसी चौपहिया वाहन से ले गए हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी