राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। छपरा-मांझी मुख्य मार्ग स्थित रिविलगंज पहिया रेलवे क्रासिंग से पूरब मंगलवार की देर रात्रि अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक पहिया गांव निवासी शिवजी चौधरी का पुत्र हरेंद्र चौधरी (35) वर्ष बताया जाता है। सुचना के बाद मौके पर पहुंचीं स्थानीय थाना के पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया। हालांकि कब और किस वाहन से धक्का लगा कोई नहीं देखा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पहिया रेलवे क्रासिंग के पूर्व सड़क किनारे घर से शौच के लिए जा रहे हरेंद्र चौधरी को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बुधवार की अल सुबह परिजनों को घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। मालूम हो कि मृतक हरेंद्र चौधरी के दो पुत्र और एक पुत्री है। आर्थिक रूप से कमजोर व मेहनत मजदूरी कर घर-परिवार चलाने वाले हरेन्द्र चौधरी की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी