राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। छपरा-मांझी मुख्य मार्ग स्थित रिविलगंज पहिया रेलवे क्रासिंग से पूरब मंगलवार की देर रात्रि अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक पहिया गांव निवासी शिवजी चौधरी का पुत्र हरेंद्र चौधरी (35) वर्ष बताया जाता है। सुचना के बाद मौके पर पहुंचीं स्थानीय थाना के पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया। हालांकि कब और किस वाहन से धक्का लगा कोई नहीं देखा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पहिया रेलवे क्रासिंग के पूर्व सड़क किनारे घर से शौच के लिए जा रहे हरेंद्र चौधरी को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बुधवार की अल सुबह परिजनों को घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। मालूम हो कि मृतक हरेंद्र चौधरी के दो पुत्र और एक पुत्री है। आर्थिक रूप से कमजोर व मेहनत मजदूरी कर घर-परिवार चलाने वाले हरेन्द्र चौधरी की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा