राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड की रेवाड़ी पंचायत में प्रखंड मुखिया संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. जिसमें पंचायतों की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में दाखिल खारिज, लगान रसीद व परिमार्जन शीघ्र निर्धारित अवधि में करने, गरीब व वंचित लोगों को राशनकार्ड उपलब्ध कराने, आधार कार्ड बनवाने व सुधार कराने में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए प्रखंड मुख्यालय व पंचायतों में व्यवस्था किए जाने, बिजली बिल की समस्या को कैम्प लगाकर निदान किए जाने, पंचायतों में पदस्थापित कर्मियों की पंचायत भवन में उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने तथा आरटीपीएस काउंटर को शुरू कराने, पंचायत के स्वास्थ्य केंद्रों को नियमित रूप से संचालित किए जाने, स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया की संघ का प्रतिनिधि मंडल बीडीओ से मिलकर इन समस्याओं के निदान की मांग करेगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी