राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। विद्युत कंपनी की टीम ने विद्युत चोरी करने वाले तीन उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। छापेमारी दल ने सोनपुर थाने के गोविंदचक, परमानंदपुर गांव में आवासीय परिसर में छापामारी कर टोका फंसा कर मीटर बाईपास कर बिजली जलाते हुए तीन उपभोक्ताओं को मौके पर पकड़ लिया। इस पर विभागीय कार्रवाई करते हुए 3 उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। कनीय विद्युत अभियंता रूपेश कुमार ने बुधवार को बताया कि चोरी के मामले में बिजली जलाते हुए सोनपुर थाना के धर्मेंद्र दास, धर्मेंद्र कुमार सिंह तथा चंद्रभूषण यादव पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इनके द्वारा मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली जलाई जा रही थी । इसमें कुल 1लाख 49 हजार 334 के राजस्व की क्षति का अनुमान लगाते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा