पानापुर पुल पर शरण लिये बाढ प्रभावित लोगों के बीच मुखिया संगम बाबा ने बाँटा राहत सामग्री
- बिजौली व दुबौली गाँव में भी बाढ़पिङितों के बीच मुखिया संगम बाबा ने किया राशन वितरण
- सहवाँ के हरेन्द्र उपाध्याय की पत्नी की मृत्यु हो गई मुखिया संगम बाबा ने किया शोक व्यक्त
सुभाष प्रसाद। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर/ इसुआपुर (सारण)। पानापुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जेनों बाढ प्रभावित गाँवों से पानापुर बाजार के समीप पुल के दोनों तरफ ऊंचे जगहों पर शरण लिये लोगों के बीच पहूँच मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री के सैकड़ों पैकेट बाँटे । वहीं प्रखंड के दुबौली व बिजौली गांव में भी मुखिया संगम बाबा ने बाढ़पिङितों के बीच राहत सामग्री बाँटी । वहीं इसुआपुर में हरेन्द्र उपाध्याय की पत्नी का अचानक दिल का दौरा पङने से मृत्यु हो गई जहाँ संगम बाबा पहूँच परिवार वालों सांत्वना दिये और शोक व्यक्त किया । मौके पर शशि बाबा, जयप्रकाश सोनी, छोटन बाबा, मुन्ना मास्टर, सुभानजी, विक्की सोनी, प्रदीप लाल यादव, विकास यादव, मुकेश यादव, सुरेन्द्र राय, धर्मेन्द्र यादव, डा० अवध राय, रमेश यादव, मुन्ना यादव, आनंद कुमार, रमेश राय, नागेन्द्र राय, मनी ष महतो, रमण सिंह, विक्की सिंह, पंकज बाबा मौजूद थे ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा