वाईपीएल के संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने बांटी राहत सामग्री
सुभाष प्रसाद। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। वाईपीएल के संयोजक एवं तरैया विधानसभा के भावी उम्मीदवार युवराज सुधीर सिंह ने बेलौर पंचायत के सेमराहा ,मुरलीमठ ,वैरागीभूमि,सेमरी आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगो के बीच राहत सामग्री का वितरण किया । उन्होंने पीड़ित परिवार को चूड़ा ,गुड़ ,बिस्कुट ,मोमबत्ती ,तिरपाल सहित अन्य जरूरतमंद सामानो का वितरण किया । उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में हर जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान क्षेत्र के हर जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा । वही तरैया के पूर्व विधायक जनक सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पानापुर बीडीओ ,सीओ एवं बाढ़ का जायजा लेने पहुँचे डीसीएलआर मढ़ौरा एवं एडीएम से राहत एवं बचाव कार्य मे तेजी लाने को कहा ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा