राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के विभिन्न गांवों में घटित अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार एकमा-महाराजगंज सड़क पर आमड़ाढ़ी कर्णपुरा गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम बाइक के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट जाने से रीठ गांव निवासी संजय बैठा नामक सब्जी विक्रेता घायल हो गया। बताया गया है कि रसूलपुर थानाध्यक्ष रामचन्द्र तिवारी शुक्रवार की देर शाम पुलिस बल के साथ गश्ती में चनचौरा की तरफ थाने की गाड़ी से जा रहे थे। वहीं एकमा बाजार से सब्जी बेचकर अपने घर रीठ के लिए बाइक से संजय बैठा भी जा रहा था। पुलिस ने शंका होने पर उक्त बाइक सवार को हाथ से इशारा करके रुकवानी चाही। वहीं पुलिस स्टाफ के सादी पोशाक में रहने के कारण उक्त बाइक सवार किसी लूट की घटना की आशंका से सहमें डरे हुए स्थिति में बाइक की चाल और तेज कर दिया। वहीं पुलिस वाहन से उसका पीछा किया गया। जिससे अनियंत्रित होकर वह बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसके बाद तत्काल रसूलपुर थाने के वाहन से घायल युवक संजय बैठा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार हेतु लाकर भर्ती कराया गया। बताया गया है कि दुर्घटना में उसके एक पैर की हड्डी फ्रेक्चर हो गई है। प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सुशील प्रसाद गुप्ता ने गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। उधर दूसरी ओर एकमा में बाइक से गिरकर छपरा शहर के राजेन्द्र कॉलेज मुहल्ले की निवासी कमलावती देवी घायल हो गई। जबकि नवतन गांव के अमरेन्द्र यादव मांझी-एकमा सड़क एस एच 96 पर गंजपर गांव के समीप बाइक पलटने से घायल हो गए। बताया जाता है कि गोबरही गांव के दीपक सिह एकमा- ताजपुर सड़क पर ताजपुर गांव के समीप बाइक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से घायल हो गये है। जबकि मांझी-बलिया सड़क पर मांझी के समीप बाइक पलटने से पत्थर की गिट्टी के ऊपर घिसटने से लालपुर गांव के अमित कुमार घायल हो गये है। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा में किया गया।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा