दैनिक राशिफल
आज तारीख है 22 अगस्त 2022 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए. हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं
आज का राशिफल
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा मनोरंजक रहेगी. कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी. कारोबार में वृद्धि होगी.विरोधी सक्रिय रहेंगे. धन प्राप्ति सुगम होगी.समय अनुकूल है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.कुछ लोगों से सीखने को मिलेगा, इसलिए आप उस ओर पूरा ध्यान दे. भविष्य को लेकर सजग होंगे और नयी नौकरी की तलाश रहेगी.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- स्लेटी
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. किसी बड़े काम को करने की योजना बनेगी. आत्मसम्मान बना रहेगा. व्यापार लाभदायक रहेगा. घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है. कुछ ज्यादा खास नहीं होगा. जो प्रतिदिन की दिनचर्या हैं वही रहेगी. किसी बात को लेकर मन उदास रहेगा.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- केसरी
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मित्रों का सहयोग करने का मौका प्राप्त होगा. मेहनत का फल मिलेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. लेन-देन में सावधानी रखें. अपरिचितों पर अंधविश्वास न करें. किसी चीज़ को बार-बार करने का प्रयास करेंगे लेकिन सफलता हाथ नही लगेगी. इससे आपको निराशा तो जरुर होगी लेकिन आप उससे कुछ सीखेंगे भी.
लकी नंबर- 5
लकी कलर- नीला
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
विवाद को बढ़ावा न दें. कानूनी अड़चन से सामना हो सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें. दौड़धूप से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है. आय बनी रहेगी. कई जगह से आपको मार्गदर्शन मिलेगा लेकिन आप अपना ध्यान इधर-उधर भटकने से नहीं रोक पाएंगे. ऐसे में शांत मन से सोचे और समझे कि आप करना क्या चाहते है.
लकी नंबर- 6
लकी कलर- पीला
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा.मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा. पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है. नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा.स्वभाव में जिद्दीपन हावी रहेगा जिस कारण बने बनाये काम भी बिगड़ जाएंगे. बाज़ार में नए शत्रु भी बन सकते हैं जो आपका अहित करने का प्रयास करेंगे.
लकी नंबर- 3
लकी कलर- गुलाबी
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
स्थायी संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही प्राप्त होगा. किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग मिलेगा. भाग्य अनुकूल है. व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी और आगे का मार्ग प्रशस्त होगा.किसी सीनियर के द्वारा सहयोग मिलेगा लेकिन आप आश्वस्त नहीं होंगे.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- भूरा
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
किसी व्यक्ति विशेष का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार लाभदायक रहेगा. पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा.प्रसन्नता में वृद्धि होगी. नौकरी में मातहतों से अनबन हो सकती है. शारीरिक कष्ट संभव है.परिवार की परंपराओं में उलझकर रह जाएंगे और समझ नही आएगा कि आगे क्या किया जाए. ऐसे में अपनों से बड़ो का परामर्श काम आएगा.
लकी नंबर- 8
लकी कलर- ग्रे
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. किसी अपरिचित व्यक्ति पर अतिविश्वास न करें. किसी भी प्रकार के विवाद में न पड़ें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.प्रेम संबंधों में खटास हैं तो वह दूर होगी. करियर को लेकर गंभीर होंगे और कोई ठोस निर्णय भी ले सकते हैं जो भविष्य में आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा.
लकी नंबर- 6
लकी कलर- महरून
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
तीर्थदर्शन की योजना फलीभूत होगी. सत्संग का लाभ मिलेगा.आत्मशांति रहेगी. यात्रा संभव है. व्यापार ठीक चलेगा.संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे. नौकरी में चैन रहेगा.घर में आपके विवाह को लेकर बात चल सकती हैं और कही से अच्छा रिश्ता भी आ सकता हैं. आप इसके लिए जल्दी तैयार तो नहीं होंगे लेकिन कोई भी निर्णय सोच-समझकर ही ले.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- आसमानी
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कार्यस्थल पर परिवर्तन की योजना बनेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा.नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. ऐश्वर्य व आरामदायक साधनों पर व्यय होगा.एक साथ कई कामों का बोझ आप पर आएगा लेकिन आप सभी को सफलतापूर्वक निपटा देंगे जिस कारण परिवार में आपकी प्रशंसा भी होगी.
लकी नंबर- 4
लकी कलर- संतरी
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है. यात्रा मनोरंजक रहेगी. नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा.शेयर मार्केट में जल्दबाजी न करें.व्यापार लाभदायक रहेगा. पारिवारिक सहयोग मिलेगा.यदि आप व्यापारी हैं तो आज आप नयी साझेदारियां करेंगे जिससे आपको फायदा होगा.घर में किसी सदस्य की तबियत बिगड़ सकती हैं जो आपको परेशान करेगी.
लकी नंबर- 2
लकी कलर- हरा
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. विवाद को बढ़ावा न दें.फालतू खर्च होगा.किसी के व्यवहार से क्लेश होगा. जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा.आज अपना नेटवर्क बढ़ाने या व्यापार को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन हैं. इसलिये जो काम आप कुछ दिनों से करने का सोच रहे हैं उसे आज के दिन कर दे.
लकी नंबर- 6
लकी कलर- श्वेत
आपका दिन मंगलमय हो




8080426594/9545290847


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली