राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/मांझी (सारण)। बिहार के सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में छपरा-सिवान एनएच 531 पर नंदलाल सिंह कॉलेज जैतपुर के समीप रविवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में बाइक चालक दो युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं इस दौरान दो अन्य अज्ञात राहगीर भी घायल हो गए। इसकी जानकारी पाकर मौके पर पहुंची दाउदपुर थाना पुलिस ने दुर्घटना के शिकार युवकों को तत्काल एकमा सीएचसी में पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद एक मृतक की पहचान दाउदपुर थाने के समतापार मठिया गांव निवासी हरिकिशोर पुरी के पुत्र सुजीत पुरी उर्फ पप्पू पुरी (30) के रुप में हुई। वहीं दूसरे युवक के शव की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के एकारी गांव निवासी जयप्रकाश सिंह के पुत्र गिरधर कुमार सिंह (26) के रुप में की गई। उधर वारदात की जानकारी पाकर आसपास के क्षेत्र के लोगों की भीड़ एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उमड़ने लगी। इस बीच कुछ देर बाद दोनों मृतकों के परिजन भी पहुंचे। परिजनों के पहुंचते ही एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चीख-पुकार मच गई। उधर दाउदपुर थाने की पुलिस ने दोनों शवों को एकमा सीएचसी से अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
बताया जाता है कि तेज रफ्तार में दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो लोग की मौत हो गयी। जबकि दो अन्य अज्ञात राहगीर घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। सड़क दुर्घटना की फ़ोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मृतकों व घायलों की पहचान में पुलिस सहित क्षेत्रीय लोग अस्पताल पहुंच कर जुट गए। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों व राहगीरों ने बताया कि दोनों बाइक सवार काफी तेज स्पीड में आमने-सामने टक्करा गए। देखते ही देखते दोनों बाइक सवार और क्षतिग्रस्त बाइकें सड़क किनारे गिर कर बिखर गए। बताया गया है कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के समतापार मठिया गांव निवासी सुजीत कुमार गिरी चार दिन पहले ही परदेश से नौकरी कर अपने घर लौटा था। रविवार की सुबह वह एकमा की तरफ अपनी बाइक से चंचौरा के समीप स्थित मोहब्तनाथ के मठिया गांव निवासी अपनी ससुराल जा रहा था। इसी दौरान एकमा की तरफ से दाउदपुर की ओर अपनी बाइक से एकारी गांव निवासी गिरधर कुमार सिंह जा रहा था। दाउदपुर इलाके के जैतपुर स्थित नंदलाल सिंह कॉलेज के समीप अनियंत्रित होकर दोनों की जोरदार टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की तेज भिड़ंत से दो अन्य पैदल अथवा साइकिल सवार भी दुर्घटना की चपेट में आ गए।
चार साल पहले हुई थी सुजीत की शादी:
बताया गया है कि मृतक सुजीत पुरी उर्फ पप्पू पुरी की शादी लगभग चार साल पूर्व वर्ष 2018 में मोहब्बत नाथ के मठिया गांव में मधु देवी के साथ हुई थी। उसे लगभग दो साल की एक पुत्री है। सुजीत बीते चार दिन पहले ही बाहर से कमाकर अपने गांव लौटा था। रविवार की सुबह वह अपनी ससुराल जा रहा था। तभी रास्ते में जैतपुर के समीप एनएच 531 पर सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हो गया।
दूसरे मृतक की शिनाख्त शराब तस्कर गिरधर के रुप में हुई:
सड़क दुर्घटना में दूसरे मृतक की शिनाख्त एकमा थाना क्षेत्र के एकारी गांव निवासी जय प्रकाश सिंह के पुत्र गिरधर कुमार सिंह के रुप में हुई है। गिरधर को एक लगभग दो साल की संतान है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व गिरधर कुमार सिंह के घर के समीप से एकमा पुलिस ने एक मारुति वाहन पर 80 लीटर देशी शराब बरामद किया था। वहीं शराब तस्कर गिरधर कुमार सिंह और एक वाहन चालक मौके से फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा शराब बरामद कर वाहन भी अपने कब्जा में लेकर जब्त किया था। क्षेत्रीय लोगों में ऐसी चर्चा है कि एक दिन पहले शराब बरामद होने के साथ ही अगर पुलिस की गिरफ्त में गिरधर आ गया होता, तो भले ही वह जेल में रहता। लेकिन वह सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार होने से बच जाता। लेकिन शायद होनी को कुछ और ही मंजूर था।





More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा