संजीत कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। प्रखंड के गोपालपुर चतुरपुर पंचायत के तत्वावधान मे महावीर मठ के प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत भागवत कथा के दूसरे दिन कथा प्रारंभ होने पर अयोध्या धाम से पधारे कथावाचिका परमपूज्य सुश्री नरायणी तिवारी ने पुजा पंडाल मे उपस्थित श्रधालुओ व ग्रामीणो को कथा कहते हुए तिवारी ने कहि कि मनुष्य जीवन मे विपत्ति और सम्पति के संबंध मे वर्णन करते कही कि मनुष्य के जीवन मे ईश्वर को भूल जाना ही मनुष्य के लिए सबसे बङा विपत्ति है एव ईश्वर को जीवन मे याद करना ही मनुष्य के लिए सबसे बङा सम्पति है।उनहोने कथा के दूसरे दिन पंडाल मे उपस्थित खचाखच भारी भीड़ मे श्रधालुओं को संबोधित करते हुए उक्त बाते कही एवं अन्य भी प्रशंग का विस्तृत वर्णन किया जिससे पंडाल मे उपस्थित श्रधालुओं भाव विभोर हो झुमने लगे। कथा समापन के पश्चात चतुरपुर पंचायत के मुखिया बंदना सिंह ‘निर्मला सिंह ‘उषा देवी प्रमिला देवी व अन्य स्थानीय महिला कै साथ आरती पूजन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष कमलकिशोर सिंह ‘कुन्दन सिंह ‘ब्रजेश सिंह ‘शैलेन्द्र प्रसाद सिंह,रवि रंजन सिंह, ‘सुरेश सिंह,’मनोज शर्मा ‘कालिका सिंह ‘राजेश कुमार सिंह ‘मृदुल सिंह ‘धर्मनाथ सिंह व अन्य स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी