- घर से गीला,सूखा कचरा उठाव करने पर लगेंगे प्रत्येक घर से 30 रुपये प्रतिमाह
संजीत कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान 2 के तहत शनिवार को कल्यानपुर व खरिका पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ सोनपुर बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार एवं मुखिया कल्यानपुर शोभा देवी व खरिका पंचायत मुखिया कविता देवी ने फीता काट कर स्वच्छता कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर उन्हें पंचायत के स्वच्छ करने के लिए समाग्री वितरण करते हुए कई गुर सिखाए। इस दौरान कल्यानपुर व खरिका के सभी वार्ड के स्वच्छता कर्मियों को ड्रेस, ठेला, ई रिक्शा एवं डस्टवीन हरा,बलु उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि कचड़े दो प्रकार होते है जिसमे एक सूखा-एक गीला होता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिये पंचायत अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में दो- दो स्वच्छता कर्मियों को नियुक्त किया गया है। जो घर-घर जाकर कचड़ा का उठाव कर कचड़ा प्रबंधन यूनिट में डालेंगे।इसके लिये पंचायत में चिन्हित स्थल पर अपशिष्ठ प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य कराया गया है।जहाँ सूखे एवं गीले कचड़े को स्टोर किया जाएगा।जिससे लोगों को गंदगी से निजात मिलेगी। लोग अपने अपने घरों में अलग- अलग डस्टबिन में सूखा एवं गीले कचरे को रखेगे और उस कचरे को स्वच्छता कर्मी उसे उठाओ करेंगे। स्वच्छता अधिकारी सोनपुर खुर्शीद आलम ने उपस्थित लोगों को बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को गंदगी से निजात दिलाने के लिए प्रत्येक घरों में निःशुल्क 2 डस्टवीन दी जा रही है । गीले एवं सूखे कचरे को उठाओ करने के क्रम में प्रत्येक घर से 30 प्रति माह वसूली की जाएगी। आप लोग आपने घरों ही नही बल्कि आस पास में गंदगी नही होने दे। गंदगी से अनेक तरह की बीमारियां उतपन्न होकर शरीर को अस्वस्थ कर देता है । इस मौके पर कल्याणपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विक्रम सिंह ने कहा कि पंचायत को स्वच्छ रखना एवं सामाजिक समस्याओं को दूर करना मेरा परम कर्तव्य बनता है। वही खरिका पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अवधेश कुमार राय ने कहा कि जिस तरह से पूर्व में जनता जनार्दन के द्वारा पंचायत के विकास के दायित्व को सौंपने के लिए हाथों को मजबूत किया पुनः जनता के प्यार और सहयोग से कविता देवी को पुरुष मुखिया पद पर आसीन कर पंचायत के विकास के कार्यों के लिए दायित्व दिया है उसे पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे। मौके पर खरिका में पंचायत सचिव अशोक कुमार साह, मुखिया प्रतिनिधि अवधेश राय, उप मुखिया अजीत कुमार वार्ड सदस्य चिंता देवी ,पूनम देवी, ममता देवी वही कल्याणपुर पंचायत में पंचायत सचिव मैनेजर प्रसाद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विक्रम सिंह, वार्ड सदस्य शशि भूषण पांडे, नंदन कुमार, मंटू प्रसाद, अजीत कुमार सहित कई वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी