संजीत कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के सभी गाँव में काफी हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धुमधाम के साथ मनाया जा रहा है।पूरा वातावरण राधेश्याम की भक्ति गीतों से गुंजायमान हो रहा है तो कई बच्चे व युवा युवतियों ने अपने-अपने घर या फिर आम-लीची,बड़ ,पीपल के पेड़ों में समूह बनाकर झूला झूलते नजर आये। इस बाबत झूला झूल रहे है तो कही कृष्ण व राधे बनकर सोनपुर प्रखंड के भरपुरा निवासी आकांक्षा कृष्ण बनी तो राधे अलका बनकर कृष्ण लीलाओं को बखूवी से उनके मानव रूप के लीलाओं को दर्शाते हुए दर्शकों को मन मोह लिया। आकांक्षा व अलका से पूछे जाने पर उनलोगों ने बताया की कृष्ण के लीलाओं को करने से जो आंनद मिलती है अन्य लीलाओं में नहीं। प्रभु लीलाओं को देखकर अपने भक्त बच्चे पर भी खुशी अनुभूति करते होंगे । जो कृष्ण को पालने पर हिलाते है नरायण भक्तों को हर कष्ट को उसी तरह से हरण करते है जैसे उन्होंने विन्दावन के सखियॉँ को कष्ट हरते रहे। आज हम सभी कृष्ण जन्माष्टमी व्रत निर्जला किया हूँ जिस कारण कृष्ण लीलाओं की झलक लोगो को दिखाते हुए झूला झूलती हूँ और भगवान श्रीकृष्ण का ध्यान करती हूँ इसी में समय कट जाता है तो कुछ लड़कियों ने बताया की भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव से पहले झूलन पूजा-पाठ होता है जिसमें भगवान श्रीकृष्ण झूला झूलते हैं तो हम सब भी इस व्रत में झूला झूलते हैं। यह परम्परा काफी दिनों से सदियों से चलता आ रहा है जिस परम्परा व संस्कृति को हम सभी आज भी निभा रहा हूँ। तो वहीं शनिवार के दिन सोनपुर गजेंद्र मोक्ष मंदिर, हरिहरनाथ मंदिर स्थित राधेकृष्ण मंदिर सहित विभिन्न राधे कृष्ण एवं राम के मंदिरों में सभी भक्त गण के द्वारा पूजा पाठ संध्या समय भगवान श्री कृष्ण की लीला एवं उनके जीवन की वृतांत को मधुर संगीत की धुन में महिलाओं ने गीत गाकर पूरा क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा