संजीत कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। प्रखंड के दुधाइला कृषि फर्म के प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मटकाफोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मटका फोड़ प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन सोनपुर के एसडीओ सुनील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में उपस्थित रहे सोनपुर बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार, राजस्व अधिकारी विश्वजीत सिंह, थानाध्यक्ष संतोष कुमार ,विधायक प्रत्याशी रमेश यादव, दूधैला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भोला सिंह, सरपंच प्रतिनिधि अनिल राय ,अमरजीत राय ,शिवनाथ मंडल, गोविंद राय, सहित कई समाजसेवी, जनप्रतिनिधि के अलावा हजारों दर्शक मौजूद रहे। इस मटका फोड़ प्रतियोगिता में किसी प्रकार के उपद्रव ना हो इसके लेकर स्थानीय प्रशासन पूरे दलबल के साथ मटका प्रतियोगिता में उपस्थित होकर हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए थे जिससे किसी प्रकार की उपद्रव ना हो। कार्यक्रम का संचालन मंटू कुमार यादव, कृष्ण कुमार यादव, रोहित कुमार, गुड्डू कुमार, निराला कुमार, अक्षय कुमार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाया। बतादे कि विगत 2 वर्षो से कोरोना महामारी को लेकर कार्यक्रम नहीं हुआ था लेकिन इस वर्ष मटका फोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई गांव के दर्शक लोगो ने पहुँच कर मटका फोर प्रतियोगिता का आनंद उठाया। इस प्रतियोगिता को देखने के लिए दुधाइला, जहाँगीपुर, भरपुरा, दुधाइला, बाकरपुर, भिंनिक टोला, ग़ोला बाजार, पहाड़ीचक, गंगाजल, फकराबाद, खरिका आदि गांवों के हजारो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस प्रतियोगिता में 5 की टीम बनायी गयी थी जिसमे प्रत्येक टीम 35 युवाओं को शामिल किया गया जिसमे सोनपुर, गोविंदचक, जहांगीरपुर, फकराबाद, पहाड़ीचक के टीम शामिल हुए थे। पहाड़ीचक गांव के बबन राय के कुल 35 की टीम ने 24 फीट ऊँचा पर टँगे मटका फोड़कर 11 हजार रुपये व कप पर कब्जा जमाया। मटका फोड़ने वाला बबन राय की टीम की प्रमोद कुमार ने सभी अपनी टीम के सहयोग से 24 फीट ऊंचा पर रखे मटका को प्रमोद कुमार ने फोड़ने में कामयाब रहा। विजेता टीम को अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने 11000 हजार नगद व वर्ल्ड कप देकर उन्हें सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे अशोक शर्मा समिति गंगाजल, बादल कुमार, कामेश्वर राय, अजय बाबा, ओम प्रकाश यादव सहित अन्य दर्शक मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा