मनिंद्रनाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा में आज रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में रोगी कल्याण समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए। जिसमें रोगी कल्याण समिति के पदेन सदस्य प्रखंड प्रमुख दिघवारा के प्रतिनिधि दिलीप कुमार सिंह ने रोगी कल्याण समिति के अधिकार एवं उनके कार्यों के बारे में विस्तार से जाना एवं उन्होंने अस्पताल परिसर एवं प्रखंड में स्थित सभी स्वास्थ्य उप केंद्र के बारे में जायजा लिया, साथ ही उन्होंने कहा की अस्पताल जो जहां पर स्थित है मुख्य सड़क से लोगों को दिखाई नहीं पड़ता है कि कौन अस्पताल का बिल्डिंग है और किधर से जाने का रास्ता। इसके लिए उन्होंने एरो चिन्ह के साथ बोर्ड बनाकर उसे सड़क के किनारे लगाने का कार्य किया जाए ।जिससे लोगों को पता चल सके की इधर से ही अस्पताल जाने का रास्ता हैं। साथ हि अस्पताल बिल्डिंग के ऊपर एक बरा बोर्ड लगाना चाहिए जो दूर से ही दिख जाए। इसके बाद उन्होंने प्रस्ताव दिय कि अस्पताल के अंदर कौन- कौन से कार्य करवाने हैं । इसका भी जायजा लिया और इन कार्यों को करवाने हेतु रोगी कल्याण समिति से अनुशंसा करने हेतु कहा उन्होंने प्रखंड के सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ रोगी कल्याण समिति की एक बैठक सुनिश्चित करने हेतु प्रस्ताव रखा जिस प्रस्ताव को रोगी कल्याण समिति द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में रोगी कल्याण समिति के सदस्य मनिंद्र नाथ सिंह ने कहा की आगामी स्टॉप मीटिंग के साथ रोगी कल्याण समिति की बैठक में सभी स्टाफ से रूबरू होकर उनकी समस्या को सुनते हुए उसका निदान किया जाए साथ ही अस्पताल सुचारू रूप से चल सके इसके लिए इसके लिए जो भी इस समिति से हो सके पूरा किया जाए। रोगी कल्याण समिति के सदस्य रविंद्र सिंह ने अस्पताल सुचारू रूप चलाने हेतु अपनी बात रखी इन सभी प्रस्तावों को सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया एवं अगले बैठक में अन्य समस्याओं का निदान करने को कहा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण