मनिंद्रनाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा/ छपरा (सरण)। दिघवारा से छपरा जाने के क्रम में आज तीसरे दिन भी श्रम मंत्री सुरेंद्र राम के अभिनंदन में गरखा में उमड़ा जनसैलाब मालूम हो कि आज श्रम मंत्री सुरेंद्र राम का दिघवारा से भाया मानपुर गरखा होते हुए छपरा जाने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में जाने के लिए जब सुरेंद्र राम मानपुर चौक पहुंचे तो वहां लोगों की स्थानीय लोगों की भीड़ ने मंत्री के काफिले को रोककर मंत्री सुरेंद्र राम को फूल माला एवं अंग अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया उसी क्रम में मंत्री सुरेंद्र राम ने भी वहां पर उपस्थित एक श्रमिक जो अपने काम में व्यस्त था उसको बुला कर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया एवं सम्मानित करने के दौरान उन्होंने कहा श्रमिकों की हित की बात जब भी मेरे सामने आएगी मैं उसमें बढ़ चढ़के हिस्सा लूंगा क्योंकि मैं भी एक श्रमिक का बेटा एवं श्रमिक रहा हूं वहां से आगे बढ़ने के क्रम में मंत्री महोदय का भैरोपुर, मटीहान चौक, कमालपुर , रहीमापुर चौक पर भी स्थानीय लोगों के द्वारा फूल माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर अभिनंदन किया गया रहीमापुर चौक पर नवीन कुमार यादव ने अपने सहयोगीयों के साथ श्रम मंत्री सुरेंद्र राम का स्वागत किया इसके बाद श्रम मंत्री का काफिला मिर्जापुर, रामगाढ़ा, बसंत बाजार, मुरा पुल, चिंतामन गंज, रामपुर ,बलही, होते हुए कदना बाजार पहुंचा इन सभी जगहों पर लोगों ने बैंड बाजे के साथ मंत्री सुरेंद्र राम का फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। फिर उनका काफिला मीठेपुर ब्रह्म स्थान, मीठेपुर वी आई पी चौक, गरखा बाजार चौक, ठीकहा, मरीचा होते हुए अलोनी बाजार पहुंचा इन सभी जगहों पर स्थानीय लोगों एवं राजद कार्यकर्ताओं द्वारा बैंड बाजे के साथ फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया गारखा में स्थानीय प्रमुख के प्रतिनिधि हरेंद्र महतो ने फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर मंत्री सुरेंद्र राम का अभिवादन किया। फिर मंत्री सुरेंद्र राम का काफिला अलोनी बाजार से भैंसमाडा नाहर, पहाड़पुर चौक होते हुए जासो सती पोखरा पहुंचा जहां पर मिर्जापुर पंचायत के मुखिया महेश राय के नेतृत्व में एवं राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय की मौजूदगी में जितेंद्र राय ,धर्मेंद्र राय,अनिल राय एवं महम्मदा पंचायत के मुखिया मनोज राय के द्वारा श्रम मंत्री को लड्डू से तौला गया एवं फूल माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिन जगहों से काफिला गुजरा उन जगहों में मंत्री सुरेंद्र राम का स्वागत करने वालों में प्रमुख नाम सोनू कुमार यादव अशोक राय जेपी राय प्रमोद राय देवनारायण राय गुड्डू राय अशोक राय राहुल राय राकेश सिंह पहाड़पुर चौक पर जनार्दन राय हरेंद्र महतो गरखा प्रमुख प्रतिनिधि के साथ ही अन्य राजद कार्यकर्ता एवं स्थानीय नेता। वहां से श्रम मंत्री सुरेंद्र राम का काफिला मेहिया माला होते हुए नेवाजी टोला चौक पहुंचा इन जगहों पर भी स्थानीय राजद नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्रम मंत्री सुरेंद्र राम को फूल माला अंग वस्त्र एवं किताब देकर सम्मानित किया। फिर मंत्री सुरेंद्र राम का काफिला छपरा परिसदन के लिए रवाना हो गया वहां अल्पावास के बाद मंत्री सुरेंद्र राम का काफिला पुनः दिघवारा के लिए प्रस्थान करेगी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण