मशकरक: पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने बाढ़ प्रभावित कवलपुरा पंचायत का किया भ्रमण
मशरक(सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र में तेजी से आ रहे है बाढ के पानी से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बाढ़ के कारण बिजली और पीने का पानी की समस्या खड़ी हो गई है। जिससे दैनिक जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में इन सब समस्याओं का निदान करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, जिला भाजपा कार्यसमिति के सदस्य व पूर्व मुखिया रणवीर राज ने रविवार की शाम मशरक प्रखंड के कवलपुरा पंचायत और सोमवार को कर्ण कुदरिया, चांद कुदरिया पंचायत में भ्रमण कर बाढ के पानी से प्रभावित लोगों का हालचाल की जानकारी ली तथा समस्याओं का हल निकालने में प्रयासरत दिखें। बीजेपी नेता व पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने कवलपुरा क्षेत्र का भ्रमण कर घोघारी नदी के पानी से घिरे इलाके में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जगह ले लेने की अपील किया।वही गोपालगंज जिले में गंडक नदी के बाध टूटने से कर्ण कुदरिया, चांद कुदरिया पंचायतों के गांवों में बाढ़ से प्रभावित लोगो को सुरक्षित जगहों पर ले जाने की बात बताई। भ्रमण के दौरान जिला भाजपा कार्यसमिति के सदस्य व पूर्व मुखिया रणवीर राज, भाजपा अध्यक्ष जमादार राय,फुलबाबू, अरविंद कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन