जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित पानापुर प्रखंड के लोगों से मिलकर लिया स्थिति की जानकारी
- सारण जिले के पानापुर, तरैया, परसा, मकेर और मशरख प्रखण्ड के कुल 23 पंचायतों के 97 गाँव बाढ़ से है प्रभावित
- जिले में अभी तक 17 हजार से अधिक लोगों को शरणस्थली तक पहुचाया गया है।
- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 93 नॉव के अतिरिक्त 11 मोटर वोट लगाये गये है।
- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 31 सामुदायिक रसोई के द्वारा लगभग 17 हजार लोगों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सारण जिला के बाढ़ प्रभावित लोगों से लागातार संपर्क बनाये हुए हैं। जिलाधिकारी के द्वारा बाढ़ राहत कार्यो में संलग्न पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को काई परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाय। निचले इलाकों से लोगों को शरणस्थली में लाया जाय जहाँ उनके स्वास्थ्य की जाँच करायी जाय तथा उन्हें समय से भोजन उपलब्ध करायी जाय।
जिलाधिकारी आज पानापुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गाँवों के अंदर मोटर वोट से गये और वहाँ के लोगों से मिलकर स्थिति की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को शरणार्थियों को पॉलिथीन सिट्स आज हीं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चार से पाँच मेडिकल टीम का गठन कर शिविर मे रह रहे सभी लोगों के स्वास्थ्य की नियमित जाँच करायी जाय।
जिलाधिकारी के द्वारा भूमि सूधार उप समाहत्र्ता, मढ़ौरा को, मढ़ौरा अनुमंडल के बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में चल रही सभी कार्यों के पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया। अपर समाहत्र्ता आपदा प्रबंधन के द्वारा बताया गया कि सारण जिला के पाँच प्रखंडों पानापुर, तरैया, परसा, मकेर और मशरख के कुल 23 पंचायतों के 97 गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इन 23 पंचायतों में 12 पंचायत पूर्ण रुप से तथा 11 पंचायत आंशिक रुप से प्रभावित हैं। प्रभावित गाँवों में 62 गाँव चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है। अभी तक 17 हजार से अधिक लोगों को चिन्हित शरणस्थली में लाया गया है। कुल 93 नॉव परिचालित करायी जा रही है। इसके अतिरिक्त 11 मोटर वोट लगाये गये हैं। एवं एनडीआरएफ की टीम भी लोगों का सहयोग कर रही है। अपर समाहत्र्ता, आपदा प्रबंधन के द्वारा बताया गया कि 31 स्थानों पर सामुदायिक रसोई की व्यवस्था करायी गयी है जहाँ 17035 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहत्र्ता डॉ गगन भी लागातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहकर स्थिति का जायदा लें रहें और राहत कार्यों का मोनेटरिंग कर रहे हैं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन