राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर फारुक अली, प्रति-कुलपति प्रो. लक्ष्मीनारायण सिंह, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. डॉक्टर पूनम सिंह तथा डॉक्टर आशा रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कुलपति, प्रतिकुलपति तथा विभागाध्यक्ष के संबोधन के साथ सेमिनार की शुरुआत हुई, जिसके बाद क्रमानुसार सभी शोधार्थियों ने अपने अपने टॉपिक पर विधिवत प्रकाश डाला। वही इस दो दिवसीय सेमिनार में विभाग के द्वारा शोधार्थियों को तीन विषय पूर्व में ही दिए गए थे। पहला स्मार्टफोन एडिक्शन एन्ड मेन्टल हेल्थ, दूसरा तनाव और प्रबंधन और तीसरा वृद्धावस्था। जिसे सभी शोधकर्ताओं ने अपनी अपनी भाषाओ में प्रस्तुति दी। वहीं आज के इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे कुलपति डॉ फारूक अली ने सभी शोधार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बधाई दी। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पूनम सिंह एवं डॉ आशारानी ने भी सभी छात्रों के उनके द्वारा लिखे गए बिषयों को ध्यानपूर्वक सुना चुकी ये चल रहे पीएचडी कोर्स वर्क का एक हिस्सा है जिसे सभी शोधार्थियों ने नियमपूर्वक अपने अपने आलेखों को प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में पहुँचे जेपीयू के पीआरओ प्रो, हरिचन्द्र , जंतु विज्ञान के अध्यापक प्रशांत कुमार कंप्यूटर प्रशिक्षक रविकांत सुक्ला और शोधार्थी लक्ष्मण कुमार सिंह, ब्रजभूषण,आकाश कुमार, अंजलि कुमारी, अपर्णा पाठक, पूजा कुमारी सिंह, रिशु प्रिया, रितिका, प्रियंका सिंह, रत्ना, मनोरंजन पाठक सहित सैकड़ों शोधार्थी मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा