राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड के दो स्थानों पर ग्रामीण सड़कों का एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने उद्घाटन किया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधायक श्री यादव ने धूप-अगरबत्ती दिखाकर व नारियल फोड़ कर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा लौवारी से ईटहरी और हनुमानगंज से तेलियाडीह तक दो नवनिर्मित पक्की ग्रामीण संपर्क सड़कों का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सड़कों की सुविधा प्रदान करके ही गांवों का चहुंमुखी विकास किया जा सकता है। नवनिर्मित दोनों सड़कों का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा किया गया है। इससे राहगीरों को आवागमन में सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि एकमा विधानसभा क्षेत्र की शेष सड़कों को भी चिन्हित कराकर गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। गांव-गांव में सड़क की सुविधा पहुंचायी जा रही है। उन्होंने कहा कि जो गांव सड़क सुविधा से वंचित हैं, उन गांवों को भी मुख्य सड़क से जोड़ दिया जाएगा। इस अवसर पर राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, उमाकांत यादव, अनिल कुमार, जितेंद्र यादव, जाकिर हुसैन अंसारी, मुखिया अखिलेश यादव, रंजीत यादव, पूर्व मुखिया विनोद कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ रुकमिणा देवी, जेई गीता सिंह के अलावा संवेदक व क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम