राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के सबदरा गांव से पूरब स्थित नहर पुल के नीचे से मंगलवार को पुलिस ने एक क्षत विक्षत शव बरामद किया है। इससे पहले ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना पाकर एसआई राम विचार राम के नेतृत्व में पहुंची माँझी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया। मृतक सबदरा गांव निवासी अशर्फी राम का पुत्र दया राम 45 वर्ष बताया जाता है। मौके पर मौजूद स्थानीय मुखिया मुन्ना साह ने बताया कि सोमवार की देर शाम मृतक छपरा शहर से मजदूरी करके साइकिल से लौट रहा था इसी दौरान पुल से गिरकर मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक राजमिस्त्री के साथ रहकर मजदूरी करता था। मौके पर मौजूद कई ग्रामीण इसे हत्या का मामला बता रहे थे। चूंकि मृतक की साइकिल घटना स्थल से लगभग एक सौ मीटर दूर खड़ी पाई गई। लोगों ने बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा सिर्फ एक पुत्री है।



More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ