राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को शिविर लगाकर मांझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने दुर्घटनाओं के शिकार मृतकों के पीड़ित परिजनों को आपदा विभाग द्वारा प्रदत्त चार चार लाख की राशि का चेक वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार के कोष पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार होता है। उन्होंने कहा कि अब कोई भी पीड़ित आपदा राशि से वंचित नही होगा। उन्होंने पुष्पा देवी बंगरा,चन्दा देवी बंगरा,लीलावती देवी दुमदुमा,सुमन देवी नटवर गोपी तथा अनु देवी कौरुधौरु को क्रमशः चार चार लाख का चेक प्रदान किया। मौके पर माकपा नेता शैलेश यादव, सैफ रहमान, रंजन यादव, विजय यादव ,नसीम अहमद ,धनु यादव आदि अनेक लोग मौजूद थे। बाद में विधायक ने माँझी के प्रसिद्ध राम घाट पर सरयू नदी की धारा से हो रहे कटाव का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों से राम घाट पर बेरिकेटिंग लगाकर कटाव की तत्काल रोकथाम का निर्देश दिया ताकि सरकार का धरोहर बरगद के पेड़ व हनुमान गढ़ी मन्दिर को बचाया जा सके।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम