राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र छपरा, सारण के तत्वावधान में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दिघवारा प्रखंड में राष्ट्रीय युवा समन्वयक के निर्देशन में एक अगस्त 2022 से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा समन्वयक एवं युवा मंडल के सदस्यों द्वारा निरंतर हर घर तिरंगा के लिए रैली के माध्यम से जागरूक करना, वृक्षारोपण, गंगा की साफ सफाई की जा रही है इसी कड़ी में सोमवार को मलखाचक स्थित उच्च विद्यालय में निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। कक्षा 6 से 10वीं के 100 से ऊपर बच्चे भाग लिए। पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय आजादी के 75 वर्ष तथा निबंध प्रतियोगिता का विषय स्वच्छ ग्राम अभियान, स्वच्छता जागरूकता और प्लास्टिक मुक्त ग्राम रखा गया। बच्चों ने आजादी में भूमिका निभाने वाले सेनानियों व शहीदों को पेंटिंग के जरिए याद किया। बच्चों ने देश के सैनिकों के शौर्य को पेंटिंग के माध्यम से कैनवस पर उकेरा। निबंध प्रतियोगिता में 9वीं की सोनी कुमारी ने प्रथम, रिषभ कुमार ने द्वितीय और ब्यूटी कुमारी को तृतीय वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 8वीं की वंदना कुमारी को प्रथम, अमन कुमार को द्वितीय और कक्षा 7वीं की ज्योति को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
पुरस्कार वितरण में बतौर अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र सिंह, जदयू पूर्व प्रदेश महासचिव महेंद्र प्रताप सिंह, प्रदुमन कुमार सिंह प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय (पटना) व बरूआ पंचायत के पूर्व मुखिया सुधीर सिंह,कुणाल सिंह मौजूद थे। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पीके सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों को याद किया। जरूरत है कि हम राष्ट्रप्रेम की भावना को बच्चों में विकसित कर उन्हें स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की भावना को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करें व स्वच्छता शपथ भी दिलाया गया।
इस प्रतियोगिता का संचालन विवेक कुमार सिंह (राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक) ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अश्वनी सिंह,आयुष राज, रोहित राज, आर्यन, आशुतोष, अमन, उत्कल आर्यन, प्रिंस, अनमोल और सौरभ इत्यादि का सहयोग सराहनीय रहा।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ