- जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव ने कटाव पर जतायी चिंता
राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड के पृथ्वीपुर एवं वृतभगवानपुर गांव की सीमा पर गंडक नदी से कटाव की सूचना पर मंगलवार को जल संसाधन विभाग के बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष प्रकाश दास के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गंडक नदी के जलस्तर में लगातार कमी हो रही है। जिससे बाढ़ की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। उन्होंने नदी द्वारा कटाव को मामूली बताते हुए मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से जेसीबी के माध्यम से कटावरोधी कार्य कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर जल संसाधन विभाग गोपालगंज के अधीक्षण अभियंता विमल कुमार नीरज, कनीय अभियंता कमलेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। उधर जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह भी वृतभगवानपुर गांव पहुँचे एवं कटावस्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों के कृषियोग्य जमीन नदी में विलीन होने पर चिंता व्यक्त की। इस मौके पर निरंजन सिंह भुट्टू ,अमरनाथ सिंह ,संतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम