राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को तरैया व्यापार मंडल सहयोग समिति के अध्यक्ष व सदस्य पद के नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन तथा सदस्य पद के विभिन्न कोटियों से 13 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह व सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रखंड कृषि समन्वयक राकेश रंजन कुमार ने बताया कि व्यापार मंडल सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के लिए किशोर कुमार सिंह बबुआ, ललन प्रसाद यादव, व राजकुमारी देवी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किये है। वहीं सदस्य पद के विभिन्न कोटियों से 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये है। बता दें कि तरैया व्यापार मंडल सहयोग समिति के एक अध्यक्ष तथा 12 प्रबंध कारणी सदस्य यानी कुल 13 पदों के लिए आगामी तीन सितंबर को मतदान होगा। नामांकन की तिथि 22 व 23 अगस्त निर्धारित थी। नामांकन की तिथि समाप्ति के बाद अब 24 व 25 अगस्त को नामांकन पत्रों की समीक्षा व 27 अगस्त को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा। चुनाव चिन्ह आवंटन के एक सप्ताह बाद तीन सितंबर को चुनाव होगा।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम