पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। नगर पंचायत मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार वर्णवाल ने की। विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति, मोबाइल लाने, बगैर ड्रेस के विद्यालय आने, स्कूल अवधि के बीच कोचिंग में पढ़ने के लिए भागने, प्रतिदिन विद्यालय नहीं आने आदि समस्याओं पर उपस्थित अभिभावकों से चर्चा की गई। गोष्ठी में अभिभावकों ने इसपर विद्यालय स्तर से उचित कारवाई करने की बात कहते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया जिसमे गोष्ठी प्रतिमाह आयोजित करने, पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की नई पुस्तकें उपलब्ध कराने, विद्यालय में कूड़ा पात्रों की व्यवस्था, शौचालय में साफ-सफाई,विद्यालय में बच्चों के मोबाइल लाने पर सख्त रोक लगाने, प्रार्थना सभा में वाद्य यंत्रों का प्रयोग करने एवं विद्यालय में फूल- पौधे लगाकर हरित वातावरण बनाने संबंधी सुझाव दिये। शिक्षक डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ.संजीव कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, उमाशंकर उमेश, प्रभात चन्द्र भूषण, विजय कृष्ण त्रिपाठी सहित अन्य ने अपने विचार रखा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा