- बीईओ की अध्यक्षता में गठित अनुश्रवण समिति प्रत्येक केंद्र की कर रही है मॉनिटरिंग
- वर्ग 01 के नवनामांकित बच्चों के बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को बढ़ाने के लिए नामित शिक्षकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बुधवार से प्रखंड के चार केंद्रों पर उत्सवी माहौल में पांच दिवसीय गैर- आवासीय चहक प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आनंददायी गतिविधियों के माध्यम से वर्ग 01 के नवनामांकित बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की जानकारी प्रदान करना है। मध्य विद्यालय पुछरी केंद्र पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन मेंटर सच्चिदानंद शर्मा, राजेश्वर साह, अनुश्रवण समिति के सदस्य आस मोहम्मद, प्रशिक्षक शैलेश पांडेय एवं अमलेंदु कुमार संजीत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बीईओ रामनाथ बैठा ने बताया की प्रशिक्षु शिक्षकों की संख्या को देखते हुए प्रशिक्षण दो चरणों मे निर्धारित की गई है। जिसके तहत प्रथम चरण में 24-28 अगस्त तक प्रशिक्षण चलेगा। जबकि दूसरे चरण में 31 अगस्त से 04 सितंबर तक के लिये प्रशिक्षण शुरू होगा। प्रशिक्षण के सफल आयोजन को लेकर प्रत्येक केंद्र पर चालीस प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए एक मेंटर के साथ दो प्रशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वही प्रखंड स्तर पर बीईओ की अध्यक्षता में गठित अनुश्रवण समिति प्रत्येक केंद्रों का भ्रमण कर प्रशिक्षण को शत-प्रतिशत सफल बनाने में जुटी है। प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में प्रत्येक विद्यालय के एचएम एवं वर्ग के नामित शिक्षक को शामिल किया गया है। बीईओ ने बताया की मध्य विद्यालय बनियापुर,मध्य विद्यालय पुछरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय रजौली को केंद्र बनाया गया है। जहाँ प्रशिक्षण से संबंधित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है।
फ़ोटो(प्रशिक्षण केंद्र पर जानकारी लेते बीईओ)


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी