राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के जलालपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के कक्षा एक के नामित शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों का” चहक” प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। विदित हो कि” चहक ” मूल रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों से आकर पहली कक्षा में नामांकन कराने वाले बच्चों के शैक्षणिक आधार को मजबूत करने के लिए चलाया गया है। प्री प्राइमरी से आने वाले इन बच्चों को अंक ज्ञान और अक्षर ज्ञान पर्यावरण ज्ञान के साथ उनकी बौद्धिक क्षमता को मजबूत किया जाएगा। नई शिक्षा नीति और शिक्षा के अधिकार कानून के तहत यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए क ई मास्टर ट्रेनर और मेंटर की प्रतिनियुक्ति की गई है। 24 सितंबर बुधवार से शुरू हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे सीआरसी भटकेसरी, सीआरसी विशुनपुरा तथा सीआरसी अनवल के दर्जनों शिक्षक व प्रधानाध्यापक भाग ले रहे हैं। इसका विधिवत शुभारंभ बी ईओ निभा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मेंटर के रूप में राजीव रंजन पांडेय, मनीष कुमार सिंह, डॉक्टर राजेश कुमार यादव, हरिनारायण सिंह, धर्म नाथ सिंह, राजीव रंजन, शैफ सहन रविशंकर प्रभात, महेश प्रसाद, प्रभुनाथ पंडित, धनंजय कुमार पांडेय, प्रशांत कुमार दूबे, प्रियंका कुमारी, हिमानी आर्या, प्रशांत कुमार पांडेय, मणीन्द्र कुमार पांडेय, अखिलेश्वर पांडेय, शैलेन्द्र कुमार सिंह, श्याम तिवारी, वरुण कुमार पांडेय, संजय कुमार पांडेय, भूपेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, राजेश कुमार, बबलू कुमार गुप्ता, सुरेश सिंह, मुकेश कुमार यादव, संजय कुमार यादव, अमित प्रकाश गिरि, कन्हैया महतो, अमृता कुमारी, सहित कई अन्य भी थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा