राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पानापुर एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय धेनुकी में बुधवार को शिक्षकों का स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम ‘चहक’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।पांच दिवसीय गैर आवासीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन बीइओ प्रतिभा कुमारी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा विकसित एवं संचालित चहक कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षु शिक्षक बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सहज एवं सुलभ तरीके से उपलब्ध कराएंगे। इस मौके पर प्रशिक्षक यशवंत प्रसाद यादव, सुनील कुमार, संतोष कुमार, शशिभूषण कुमार, मेंटर रमेश मिश्र, संतोष कुमार, रमेश कुमार सिंह, शिवकुमार राम, कान्ता राम, राजेश कुमार, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा