मृत्युंजय तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। अमनौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आजकल अन्नदाता काफी परेशान है किसान यूरिया की भारी किलर से परेशान है। जहां एक तरफकिसान मौसम की मार झेल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ खाद की परेशानी किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसान अपनी फसल को सही समय पर सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं। जहां एक तरफ किसान नीलगाय और आवारा पशुओं से परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ मौसम की मार झेल रहे हैं। वहीं तीसरी तरफ खाद की किल्लत से किसान परेशान हो रहे हैं कितने किसान खेती छोड़ने पर विवश है। कभी खाद की किलर तो कभी मौसम की मार तो कभी आवारा पशुओं की मार झेल रहे हैं। किसानों सुधि लेने वाला कोई भी सरकारी बाबू नहीं आ रहे है। जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री किसानों को आमदनी दुगनी करने की बात कर रहे हैं वही किसान खेती छोड़ने पर विवश है किसान यूरिया के लिए दर- दर भटक रहे हैं। जिस यूरिया की डेट 270 पर निर्धारित की गई है वह 350 से लेकर 400 में किसान खरीदने के लिए विवश है। जब कृषि अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने जल्द ही किलर को दूर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार किसानों को अधिक मूल पर यूरिया बेच रहे हैं उन पर करी से करी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण