- महिला एएनएम की शिकायत पर पहुँचे अधिकारियों को भी शिक्षक ने नही बख्सा उनके साथ भी किया दुर्ब्यवहार
नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। कोविंद टीकाकरण करने गई समुदाययिक स्वास्थ्य केंद्र के एक एएनएम महिला के साथ एक प्रभारी प्रधानाध्यापक ने किया दुर्ब्यवहार, एएनएम रिंकू कुमारी समुदाययिक स्वस्थ्य केंद्र से बच्चों को दूसरे डोज का टीका लगाने गई थी। एएनएम ने प्रभारी शिक्षक कुमार अमरेंद्र से एक पंखा वाला कमरा मंगा, इसी बात पर कुमार अमरेंद्र ने महिला एएनएम को भला बुरा कह कर अपमानित कर डाला, जिससे एएनएम काफी आहत होकर रोने लगी। घटना स्थानीय बुनियादी मध्य विद्यालय मंदरौली का है। शिक्षकों के द्वारा किये गए दुर्ब्यवहार से एएनएम काफी आहत थी। विद्यालय परिसर में बैठकर काफी रो रही थी। सूचना पाकर पहुँच बीडीओ बीइइओ को भी, शिक्षक ने एक न छोड़ा उन्हें भी सभी के सम्मुख अपशब्द बोलकर किया दुर्ब्यवहार दाब से काटने का दिया धमकी। अधिकारियों को गुंडा बदमाश तक बोल डाला। मालूम हो कि प्रखण्ड में गुरुवार को कोविंद टीकाकरण का महा अभियान चलाया जा रहा था, जिसको लेकर एएनएम नीकु कुमारी स्थानीय बुनियादी मध्य विद्यालय मंदरौली में बच्चों को टीकाकरण करने पहुँची थी, उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यपक कुमार अमरेंद्र से एक पंखा वाला कमरा मांगी, इसी बात पर ये आग बबूला हो गए, महिला एएनएम को खरी खोटी सुना दिया, महिला एएनएम के साथ दुर्ब्यवहार कर विद्यालय से बाहर कर दिया। महिला ने रोते बिलखते हुए स्वास्थ्य प्रभारी से शिक्षकों द्वारा दुर्ब्यवहार करने की बात कह शिकायत किया। इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप, शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि सरोज पश्वान विद्यालय पहुँचे, जैसे ही शिक्षक से महिला के साथ दुर्ब्यवहार कि बात कही शिक्षक ने अधिकारियों के साथ भी दुर्ब्यवहार करने लगा। यहा तक कि दाब से काटने मारने- पीटने तक का बात कह डाला, उसने कहा की आपलोग हमारे अधिकारी नहीं है जो करना है करते रहिए, शिक्षकों की इस तरह की बात सुन अधिकारी काफी आक्रोशित हुए, बिद्यालय से निकलकर चल दिए, आस पास के कुछ लोगो व शिक्षकों का कहना है की ये शिक्षक हमेशा अधिकारियों के साथ इसी तरह ब्यवहार करते रहता है।बाइक के डिक्की में दाब रख कर चलने की बात कह रहे थे। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवजी राय है। ये प्रखण्ड बीआरसी परिसर में चल रहे चहक प्रशिक्षण में शामिल होने की वजह से कुमार अमरेंद्र प्रभार में थें।
क्या कहे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी:
इस मामले में बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने कहा कि शिक्षक एएनएम व शिक्षा पदाधिकारी के साथ जिस प्रकार से दुर्ब्यवहार व अपमानजनक बात किया गया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।शिक्षकों के बिरुद्ध निशिचित रूप से करवाई होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात हुई है। जांच रिपोर्ट मांगी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी से कड़ी करवाई की बात कही।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण