संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। विद्यालय में घुसकर पिटाई करने के मामले में शिक्षक सह बीएलओ ने सहाजितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही चार लोगों को नामजद किया है। मामला थाना क्षेत्र के शेखपुरा का है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित शिक्षक ने बताया है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेखपुरा में शिक्षक के पद पर कार्यरत हूँ।साथ ही मुझे बीएलओ की भी जिम्मेवारी दी गई है। इस बीच स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहा था। तभी गांव के ही निरंजन कुमार,रघुवंश सिंह,मुकेश कुमार एवं निर्भय कुमार सिंह अपने- अपने हाथ में लाठी- डंडे लेकर विद्यालय पहुँचे एवं मुझसे बोले कि मेरा मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ने दिया। जिसपर मैंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। इतने में सभी मुझे स्कूल से खींचकर मारने लगे।हल्ला- गुल्ला की आवाज पर आसपास के लोग जुटे तबतक सभी आरोपित फरार हो गए। बाद में ग्रामीणों ने मुझे इलाज के लिये अस्पताल पहुँचाया।इसके पूर्व निरंजन कुमार सिंह ने भी प्राथमिकी दर्ज करा उक्त बीएलओ पर वोटर आईडी कार्ड में नाम जोड़ने के एवज में रुपये की मांग करने और रुपये देने से इंकार करने पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया था। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा