राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। एक स्कूल का अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें छात्रों के साथ मवेशियों की होती है। वायरल वीडियो में पढ़ाई के दौरान बच्चों के साथ मवेशी भी बैठे हुए हैं। उक्त वीडियो मांझी प्रखंड क्षेत्र के बरेजा पंचायत के सरकारी विद्यालय की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि मांझी प्रखंड प्रमुख कमला देवी द्वारा सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में बच्चों के साथ मवेशियों को बैठा देख प्रखंड प्रमुख शिक्षकों पर जमकर भड़की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल हो रहा है। इस संदर्भ में मांझी प्रखंड प्रमुख कमला देवी ने बताया कि उनके द्वारा आदर्श ग्राम बरेजा के सभी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। बच्चों के साथ मवेशी दिखाई दिए उन्होंने कहा कि हमे समझ में नहीं आ रहा था कि शिक्षक मवेशियों को पढ़ा रहे हैं कि बच्चों को पढ़ा रहे हैं। वहीं बच्चों को मिलने वाले मध्यान भोजन मीनू के अनुसार नहीं दिए गए थे। जिसकी शिकायत उनके द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से की गई। वही पंचायत के मुखिया राजेश पांडेय ने ऐसी व्यवस्था की निंदा की। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी ने बताया कि मामले को लेकर उनकी प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य से बात हुई है तथा शैक्षणिक व्यवस्था को सुधार करने का निर्देश दिया गया है। अगर व्यवस्था में सुधार नहीं होती है तो विधि सम्मत शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी