मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। बिहार में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। निर्वाचन आयोग ने बैलेट पेपर की छपाई के निर्देश दिए हैं। निकाय चुनाव में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग बैलट पेपर इस्तेमाल किए जाएंगे। इस चुनाव में कुल तीन रंगों के बैलट पेपर इस्तेमाल किए जाएंगे। पीले रंग के बैलट पेपर (मतपत्र) से मेयर और नगर परिषद एवं नगर पंचायत के मुख्य पार्षदों का चुनाव होगा। सफेद बैलट पेपर का इस्तेमाल वार्ड पार्षद के चुनाव के लिए होगा। जबकि स्काई ब्लू रंग के बैलेट पेपर के माध्यम से उप मेयर और पार्षदों का चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग इस संबंध में सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका) सह जिलाधिकारी को विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं। इसमें सभी बैलट पेपर कि बिना किसी गलती के समय पर छपाई कराने के लिए कहा गया है। निर्वाचन विभाग की मानें तो तीन अलग-अलग रंगों के बैलट पेपर होने से मतदाता को वोट डालने में आसानी होगी। वे विभिन्न पदों के हिसाब से संबंधित रंग के बेल्ट पेपर पर वोट कर सकेंगे।
पहले चेहरा स्कैन होगा, तब वोट डाले जाएंगे, बिहार के नगर निकाय चुनाव में आयोग टेस्ट करेगा नया सिस्टम
आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को नगर निकाय चुनाव के सभी तीन पदों मेयर/ मुख्य पार्षद, उप मेयर/ उप मुख्य पार्षद एवं पार्षद के अनुरूप मतगणना हॉल का आकलन करने को भी कहा है। तीनों पदों के लिए अलग-अलग मतदान केंद्र होंगे, जहां वोटों की गिनती की जाएगी। बता दें कि अगले महीने राज्य में नगर निकाय चुनाव की घोषणा होने की संभावना है। निकाय चुनाव के लिए मतदान अक्टूबर में हो सकते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा