- प्रशिक्षणार्थियों से पूछताछ कर प्राप्त की जानकारी, प्रशिक्षकों और मेंटर को दिया आवश्यक निर्देश
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर ( सारण)। जिला अनुश्रवण समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को चहक प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण कर विधि- व्यवस्था का जायजा लिया। अनुश्रवण समिति के जुनैद अहमद ने मध्य विद्यालय पुछरी केंद्र पर पहुँच प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण के संबंध में पूछताछ करते हुए प्रशिक्षण केंद्र पर मौजूद मूलभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त किया। साथ ही केंद्र पर उपस्थित मेंटर और प्रशिक्षकों को भी आवश्यक निर्देश दिए। मालूम हो कि वर्ग 01 के नवनामांकित छात्रों को आनंददायी गतिविधियों के माध्यम से बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की जानकारी प्रदान करने के लिये कक्षा 01 के लिये नामित शिक्षकों और एचएम को प्रखंड के चिन्हित चार केंद्रों पर पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण दो चरणों मे निर्धारित की गई है। जिसके तहत प्रथम चरण में 24-28 अगस्त तक प्रशिक्षण चलेगा। जबकि दूसरे चरण में 31 अगस्त से 04 सितंबर तक के लिये प्रशिक्षण शुरू होगा। प्रशिक्षण के सफल आयोजन को लेकर प्रत्येक केंद्र पर चालीस प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए एक मेंटर के साथ दो प्रशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मौके पर प्रशिक्षक शैलेन्द्र पांडेय, संजीत सिंह एवं मेंटर सच्चिदानंद शर्मा उपस्थित थे।
फ़ोटो (प्रशिक्षण केंद्र का जायजा लेते पदाधिकारी )


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा