- डीएम, एसपी सारण सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया एस्कॉर्ट
मशरक (सारण)। पटना से मशरक के रास्ते गोपालगंज पूर्व सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह के श्राद्ध कार्य में जाने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा व्यवस्था में मशरक- महमदपुर मुख्य मार्ग पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी। सड़क मार्ग से जा रहे मुख्यमंत्री के काफिले का एस्कॉर्ट सारण डीएम राजेश मीणा एवम एसपी संतोष कुमार ने किया। मशरक से गुजर रही एस एच 90 और 73 पर पुलिस के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई थी। मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार और डीएसपी इंद्रजीत बैठा, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा पूरे दल बल के साथ पूरे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहें। मशरक में हर सड़कों पर पूरी तरह से सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थें वही जब मुख्यमंत्री का काफिला गुजरा तों पूरे सड़कों को सील कर काफिला सुरक्षित तरीके से गोपालगंज की सीमा में प्रवेश कर गया। सड़क किनारे भारी संख्या में जमे पार्टी कार्यकर्ता फूल माला लेकर मुख्यमंत्री के स्वागत का इंतजार करते रहे लेकिन सुरक्षा कारणों से काफिला नहीं रुका। इधर भाजपा के राज्यसभा सांसद पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित अन्य भाजपा नेताओं का पार्टी कार्यकर्ताओं ने मशरक महावीर मंदिर के पास माला पहनाकर स्वागत किया। जिसमे तरैया भाजपा विधायक जनक सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, बीरबल कुशवाहा, भाजपा नेता उपेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी