मशरक (सारण)। मशरक के स्टेशन फीडर रोड में जिला परिषद की प्रस्तावित डेढ़ सौ दुकानों का निर्माण अधर में फंसा हुआ है। जिससे आवटित दुकानदारों ने रविवार को कन्या मध्य विद्यालय में एक बैठक आयोजित किया। बैठक की अध्यक्षता सुरेन्द्र सिंह ने की वही मौके पर अजय कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, मनोज कुमार शर्मा,शंकर प्रसाद, विकास कुमार, नरेंद्र सिंह समेत दर्जनों दुकानदार मौजूद रहे। आवंटित दुकानदारों ने बताया कि पिछ्ले 7 वर्ष पहले टेंडर निकाली गई जिसमें 150 से ज्यादा दुकानों के लिए टेंडर के माध्यम से दुकानदारों ने प्रकिया में भाग लिया। करोड़ों की राशि जमा कर विभाग ने दुकाने आवंटित कर दी। पर आज तक निर्माण के लिए कोई पहल नहीं की गई। वही जो दुकानें निर्माण कर हमें आवंटित करनी थी उसका निर्माण कार्य न कराकर अस्पताल परिसर के सामने जिला परिषद की ही जमीन पर विवाह भवन का निर्माण कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसका सभी मिलकर पुरजोर विरोध करेंगे। बैठक में एक स्वर में कहां गया कि पहले दुकानों का निर्माण जरूरी है उसके बाद ही कोई अन्य निर्माण कार्य शुरू करने दिया जाएगा। उन लोगों ने बताया कि जब उनको दुकानें आवंटित की गई उसके बाद भी उनलोगो को झांसे में रखकर दो जगहों पर मार्केट निर्माण कर ली गई पर अब यह नही चलेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा