परसा में लगा बाढ़ पीड़ितों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। गंडक दियरा क्षेत्र में आई बाढ़ से पीड़ितों व आम जनों की समुचित स्वास्थ्य देखभाल के डॉ अखिलेश कुमार के सौजन्य से निःशुल्क शिविर लगाया गया.मानव कल्याण के उद्देश्य से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर के तहत बलहा ढ़ाला के मलाह टोला में शिविर के दूसरे दिन करीब एक सौं से अधिक महिला-पुरुष व बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई.जांच के बाद सभी प्रभावित व जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क दवाएं भी दी गई.डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि अधिकांश लोगों में सर्दी-जुकाम तथा घुटने में दर्द की समस्याएं बढ़ी है.उन्होंने बताया कि जांच शिविर दियरा इलाकों में मुरहिया बांध से लतरहिया ढ़ाला तक अलग-अलग दिन लगाई जाएगी.डॉ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में अलावे सामाजिक कार्यकर्त्ताओं में सुरेन्द्र प्रसाद राय,अशोक कुमार,एलटी राय,सुभाष राय सहित कई ने सहयोग किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन