दैनिक राशिफल
आज तारीख है 30 अगस्त 2022 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए. हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं
आज का राशिफल
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
राजकीय अवरोध दूर होंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. धर्म-कर्म में मन लगेगा. व्यापार मनोनुकूल चलेगा. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. निवेश शुभ रहेगा. प्रभावशाली व्यक्तियों से परिचय होगा.घर में पैसे रखे है तो उस पर ध्यान रखे क्योंकि उसमे गड़बड़ी होने के संकेत है. घर का मुख्य दरवाजा भी बंद करके रखे.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- भूरा
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
समाजसेवा में रुझान रहेगा. प्रतिष्ठा बढ़ेगी.नई आर्थिक नीति बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. पुरानी व्याधि से परेशानी हो सकती है. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा.व्यापार वृद्धि होगी. ऐश्वर्य पर व्यय होगा .व्यापार में नए ग्राहक बनेंगे जिनसे आगे चलकर बहुत लाभ मिलेगा. बाज़ार में आपको नए मित्र भी मिल सकते है. छात्रों को आज किसी कारण से अपने माता-पिता से डांट पड़ेगी.
लकी नंबर- 8
लकी कलर- ग्रे
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
विवेक का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा. कोई बड़ी बाधा से सामना हो सकता है। राजभय रहेगा. जल्दबाजी व विवाद करने से बचें. रुका हुआ धन मिल सकता है. व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी.किसी अपने के व्यवहार से दु:ख होगा. आज के दिन फिजूलखर्ची बढ़ जाएगी. ऐसे में आपको ध्यान से खर्च करने की आवश्यकता है. घर के बाहर जाने से बचे क्योंकि दुर्घटना होने की भी संभावना है.
लकी नंबर- 6
लकी कलर- महरून
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. यात्रा में जल्दबाजी न करें. नुकसान संभव है. चिंता तथा तनाव बने रहेंगे. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा.स्वास्थ्य पर बड़ा खर्च हो सकता है. विवाद को बढ़ावा न दें.परिवार में किसी सदस्य को गंभीर बीमारी है तो आज उनकी तबियत बिगड़ सकती है. ऐसे में उनका ध्यान रखे और धैर्य से काम ले.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- आसमानी
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें. शारीरिक कष्ट से कार्य में रुकावट होगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. यात्रा मनोरंजक रहेगी. नौकरी में अनुकूलता रहेगी.लाभ में वृद्धि होगी. निवेश में जल्दबाजी न करें. यदि कुछ दिनों से वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल चल रही है तो वह आज के दिन शांत हो जाएगी.दोनों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी और भविष्य को लेकर योजनाएं बनाएंगे.
लकी नंबर- 4
लकी कलर- संतरी
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
दूर से अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है. आत्मविश्वास बढ़ेगा. कोई बड़ा काम करने की योजना बनेगी. पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. घर में अतिथियों पर व्यय होगा. किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है.कार या बाइक में खराबी आ सकती है जिसको लेकर आप परेशान रहेंगे. अनजान व्यक्ति के साथ बातचीत होगी लेकिन निजी बातों को साँझा करने से बचे.
लकी नंबर- 2
लकी कलर- हरा
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
मित्रों की सहायता कर पाएंगे. मेहनत का फल मिलेगा. मान-सम्मान मिलेगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता रहेगी. नया उपक्रम प्रारंभ करने की योजना बनेगी. कार या बाइक में खराबी आ सकती है जिसको लेकर आप परेशान रहेंगे. अनजान व्यक्ति के साथ बातचीत होगी लेकिन निजी बातों को साँझा करने से बचें.
लकी नंबर- 2
लकी कलर- हरा
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. लाभ के असवर हाथ आएंगे. यात्रा में सावधानी रखें. किसी पारिवारिक आनंदोत्सव में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.समाज में छवि सुधरेगी और सभी के मन में आपके प्रति मान-सम्मान बढ़ेगा. परिवार में किसी के साथ बाहर जाने का भी प्लान कर सकते है.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- स्लेटी
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. लाभ के असवर हाथ आएंगे. यात्रा में सावधानी रखें. किसी पारिवारिक आनंदोत्सव में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.सुबह से शाम तक व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम में किसी के लिए समय निकालना पड़ेगा. घर का कोई सदस्य आपके लिए कुछ स्पेशल करने का भी प्रयास कर सकता है.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- केसरी
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
जीवनसाथी से कहासुनी हो सकती है. संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं.बेरोजगारी दूर होगी. करियर बनाने के अवसर प्राप्त होंगे.नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी. पारिवारिक सहयोग से कार्य में आसानी होगी.जॉब से संबंधित किसी कार्य के लिए विदेश जाने के संयोग बन सकते है. परिवार में आपको लेकर उत्साह रहेगा. कृषि के क्षेत्र में उन्नति होगी.
लकी नंबर- 5
लकी कलर- नीला
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आशंका-कुशंका के चलते कार्य की गति धीमी रह सकती है.घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है. कारोबार में वृद्धि के योग हैं.सभी ओर से सफलता प्राप्त होगी.कला, संगीत, मीडिया के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को आज के दिन किसी का सहयोग मिलेगा. राजनीति के क्षेत्र में संभल कर काम करने की जरूरत है.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- पीला
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में विशेषकर स्त्रियां सावधानी रखें. कार्यों की गति धीमी रहेगी. बुद्धि का प्रयोग करें.प्रयास अधिक करना पड़ेंगे.घर में शादी को लेकर बात छिड़ सकती है. आपके विवाह के लिए रिश्ते भी आ सकते है. यदि विवाह हो चुका हैं तो अपने पार्टनर के साथ कही बाहर घूमने जाने का प्लान बनेगा.
लकी नंबर- 3
लकी कलर- गुलाबी
आपका दिन मंगलमय हो




8080426594/9545290847


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली