राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार में हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार बिहार के युवाओं के लिए काफी मददगार साबित होने जा रही है। वर्षों से नौकरी के इंतजार कर रहे नौजवानों के लिए यह सरकार नौकरियों हेतु आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। इस क्रम में स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने 20 हजार पदों पर तुरंत बहाली की प्रक्रिया शुरु करने का आदेश दिया है। इसके अलावा अन्य विभागों में भी बहाली के लिए प्रक्रिया शुरु होने वाली है। उक्त बातें सारण जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता डाॅ दिनेश कुशवाहा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है। उन्होंने आगे कहा है कि देश में बेरोजगारी बढ रही है। जिससे युवाओं में रोष दिख रहा है। परंतु केन्द्र सरकार इस पर कोई विचार नहीं कर रही है। बिहार में भाजपा जब सत्ता में थी, तब भी रिक्त पदों पर अड़ंगा डाल कर बहाली नहीं करने दे रही थी। ऐसे में बिहार में गठित महागठबंधन की सरकार से युवाओं को बहुत उम्मीद है। उनके उम्मीदों को रफ्तार देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के दिन 20 लाख रोजगार देने की बात कही है। जिससे युवा काफी खुश नजर आ रहे हैं। महागठबंधन की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने पूरे देश में रोजगार पर चर्चा करने के लिए विवश कर दिया है। यही रोजगार की बात आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में मुख्य चुनावी मुद्दा बनेगी तथा बिहार सरकार की पहल का अनुसरण पूरा देश करेगा।
इस अवसर पर महागठबंधन के विभिन्न दलों के समर्थक कार्यकर्ता भी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा