मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा थाना क्षेत्र के दिघवारा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में कैलाश रेडीमेड के सामने स्थित एक दवा दुकानदार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना 9 बजे कर 15 मिनट रात्रि में हुई। वहीं उसका मोबाइल व सोने की अंगूठी भी छीन कर अपराधी फरार हो गए। भागते समय दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की। घटना दिघवारा थाना से महज 50 कदम की दूरी पर पूरब दिशा में घटित हुई। घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति द्वारा थाने में जाकर अपनी आपबीती सुनाई गई। मगर घटना पर किसी पुलिस पदाधिकारी के तत्काल नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी भी देखी गई। मुख्य बाजार में स्टेशन के समीप विष्णु फार्मा के संचालक एवं मलखा चक के स्वर्गीय प्रभुनाथ सिंह के 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार अपनी दुकान बंद कर रहा था, तभी तभी सफेद रंग की अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधी दुकान पर पहुंचे और उस पर फायरिंग कर दी, उसका मोबाइल एवं सोने की अंगूठी भी अपराधियों ने छीन ली और दहशत फैलाते हुए अपराधी पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग की तरफ भाग खड़े हुए। घटनास्थल से एक कारतूस बरामद हुए। थोड़ी देर बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मुझे सूचना मिलते ही मैंने पुलिस पदाधिकारियों की टीम उप घटनास्थल पर भेजा है और वह वहां कारणों का पता लगा रहे हैं जैसे ही कुछ सुराग मिलेगा अपराधी धर लिए जाएंगे। मेरी तफ्तीश जारी है और मैं अपराधियों के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई करूंगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा