राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के डुमरी पंचायत के पूर्व मुखिया दिवंगत रामेश्वर प्रसाद सिंह की असामयिक निधन की खबर सुनकर सोमवार को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल डुमरी गांव पहुंचे तथा शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया। सांसद श्री सिग्रीवाल ने दिवंगत रामेश्वर सिंह के पौत्र प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू व अन्य परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुःख की धर्य पूर्वक काम लेने की अपील की। सांसद श्री सिग्रीवाल ने कहा कि दिवंगत पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह के आजीवन राजनीतिक कर क्षेत्र के लोगों को एक साथ जोड़कर समाज की सेवा करते हुए 90 साल की उम्र में इस दुनिया से सदा के लिए चले गए। उन्होंने ने डुमरी पंचायत के 57 वर्षों तक पैक्स अध्यक्ष तथा 36 वर्षों तक मुखिया रहकर पंचायत की सेवा की। आज वर्तमान समय में उनका पौत्रवधु प्रीति कुमारी तरैया प्रखंड की प्रमुख तथा पूतोह डुमरी पंचायत की मुखिया है। यह उन्हीं के बनाये राजनीतिक समाज का अंश है। मौके पर भाजपा नेता संजय सिंह, अमरनाथ सिंह, संजीव सिंह, अरुण पाठक, दिलीप राम, शशिकांत सिंह, शैलेन्द्र सिंह, समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी