राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में सोमवार से नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ .बीडीओ राकेश रौशन ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंचायत की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन में वार्ड सदस्यों की महती भूमिका है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें पंचायती राज व्यवस्था एवं पंचायत की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त से 31 अगस्त तक बकवा, भोरहा एवं चकिया पंचायत के वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण होगा जबकि 1 सितंबर से 3 सितंबर तक टोटहा जगतपुर, धेनुकी, बेलौर एवं महम्मदपुर पंचायत के वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण होगा। अंतिम चरण में 5 सितंबर से 7 सितंबर तक कोंध ,बसहिया, रसौली एवं सतजोड़ा पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर सीओ रणधीर प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण