राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर गांव में दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपियों के घर पुलिस द्वारा कुर्की जब्ती किया गया। कुर्की के बाद क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है । आपको बता दें कि पिछले 25 मई 2021 को माड़ीपुर गांव में एक हत्या का मामला उजागर हुआ था। जिसमें मृतिका पूजा कुमारी के पिता खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटेसर रसूलपुर निवासी कांग्रेश शर्मा द्वारा मांझी थाने में कांड संख्या 158/ 21 के तहत दहेज हत्याकांड का मामला दर्ज कराया गया था । जिसमें मृतिका पूजा कुमारी के सास लाखों देवी, ससुर भृगुनाथ शर्मा ,पति पप्पू कुमार शर्मा ,एवं ननंद कंचन कुमारी तथा विनीता कुमारी को आरोपित किया गया था। जिसमें पति पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि बाकी सभी लोग फरार चल रहे हैं। मृतका के पिता श्री शर्मा ने बताया कि बेटी के खुशी के लिए हर संभव प्रयास कर अपने औकात से ज्यादा शादी में दहेज दिया था। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से एक बुलेट गाड़ी एवं एक लाख रु0 के लिए बार-बार प्रताड़ित किए जाने लगा। और अंततः 25 मई 2021 को फंदा डालकर हत्या कर दिया गया ।उन्होंने कहा कि न्यायालय पर मुझे पूर्ण भरोसा है। इन को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि कोई दूसरा व्यक्ति यह गलती दोहराने की कोशिश नहीं करें।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम